दो नाबालिग लड़कियों के भगाने के दो आरोपी गिरफ्तार
बगोदर में शादी की नीयत से दो नाबालिग लड़कियों को भगाने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है। दोनों नाबालिग लड़कियों को मेडिकल एवं 164 के बयान के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अलग-अलग...
बगोदर, प्रतिनिधि। शादी की नीयत से दो नाबालिग लड़कियों को भगाने वाले दो लड़के को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। साथ ही दोनों नाबालिग लड़कियों को मेडिकल एवं 164 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया है। इसमें एक नाबालिग को दूसरे समुदाय के लड़के के द्वारा भगाया गया था। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दोनों की गिरफ्तारी अलग- अलग जगहों से की है। दोनों घटनाओं को लेकर नाबालिग लड़कियों के परिजनों के द्वारा थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। एक मामला अटका अंतर्गत लछीबागी का तो दूसरा मामला पोचरी का है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। इसी दौरान छापेमारी अभियान चलाकर दोनों लड़कों के साथ नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अटका के लछीबागी से नाबालिग को भगाने वाले आरोपी लछीबागी के दीपक कुमार एवं पोचरी के नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी उमर फारूख को गिरफ्तार किया गया है। पोचरी के नाबालिग को भगाने के मामले में उसकी मां के द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर में कहा गया है कि खोजबीन में पता चला है कि शादी की नीयत से दूसरे समुदाय के लड़के ने उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। वहीं अटका अंतर्गत लछीबागी से भगाए गए नाबालिग के संबंध में उसके पिता के द्वारा एफआइआर दर्ज करायी गयी है। जिसमें लछीबागी के ही दीपक कुमार पर शादी की नीयत से बेटी को भगाने का आरोप लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।