ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडपीट कर मारने में दो गिरफ्तार

पीट कर मारने में दो गिरफ्तार

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद में रविवार को भीड़ द्वारा चोरी का आरोप लगाकर युवक की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में बेंगाबाद थाना में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज करने के बाद...

पीट कर मारने में दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 07 May 2018 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद में रविवार को भीड़ द्वारा चोरी का आरोप लगाकर युवक की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में बेंगाबाद थाना में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज करने के बाद बेंगाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मृतक 40 वर्षीय सफरुद्दीन अंसारी के पिता निजामुद्दीन अंसारी उर्फ सोहली मियां के फर्द बयान के आधार पर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 117/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में साठीबाद के भीम साह, नारायण साव, नरेश साह, दिलीप साह, कुलदीप साह, मनोज साह एवं बालगोविंद मंडल को नामजद तथा 6-7 अन्य अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों पर साजिश के तहत उनके बेटे की पिटाई कर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद से ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी थी और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए साठीबाद गांव में बेंगाबाद पुलिस ने छापेमारी की। बेंगाबाद थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास के नेतृत्व में एसआई चंद्रिका पासवान, एएसआई उमेश सिंह, संजीत कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस बल के जवान साठीबाद गावं में दबिश दी और घटना में शामिल दो नामजद अभियुक्त भीम साव एवं मनोज साव को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि मृतक सफरुद्दीन अंसारी एक मिस्त्री था और वह क्रशर मशीन मैकेनिक के रूप में काम करता था। मृतक देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कांसजोर का रहने वाला था। रविवार सुबह वह घर से क्रशर मशीन का काम करने के लिए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के नवाहार स्थित रवि यादव के क्रशर पर गया था। काम पूरा कर लौटने के दौरान ही उसे साठीबाद गांव में वहां के लोगों द्वारा रोका गया और ट्रैक्टर से बैट्री चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की। भीड़ द्वारा सफरुद्दीन की बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरा कर छोड़ दिया गया। घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सफरुद्दीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें