ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
डुमरी में रविवार को पिपराडीह रेलवे ओभर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से 53 वर्षीय राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई। शव की पहचान आधार कार्ड से हुई। राजेन्द्र मधुबन में मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को...
डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह रेलवे ओभर ब्रिज के समीप धनबाद-गया रेलखंड पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। मृतक की शिनाख्त पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी राजेन्द्र सिंह 53 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुबह कुछ लोगों ने रेलखंड के अप लाइन पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा दिखा। खबर के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस को मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। राजेंद्र मधुबन में मजदूरी का काम करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।