ट्रेन से कटकर लोहेडीह के युवक की मौत
डुमरी के निमियाघाट रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास कुमार दास के रूप में हुई है, जो 22 वर्ष का था। वह अपने नानी घर से घूमने निकला था। घटना के बाद...
डुमरी, प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड के निमियाघाट रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन पोल संख्या 310/10 ए के समीप रविवार रात एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। जीआरपी शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कागजी प्रक्रिया के लिए गोमो ले गई। मृतक युवक की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के लोहेडीह निवासी देवेन्द्र दास का पुत्र विकास कुमार दास 22 के रूप में हुई है। जीआरपी ने शव के पास से मिले मोबाइल फोन पर डायल हुए अंतिम चार नंबर पर संपर्क किया तो युवक के परिवारवालों से संपर्क हुआ। परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की। युवक के परिजनों ने बताया कि विकास कुमार दास अपने नानी घर कतरास श्यामडीह में रहकर पढ़ाई करता था और 12 जनवरी की शाम को ही अपना घर आया था। घूमने की बात कह घर से निकला था। इसी बीच इसकी मौत ट्रेन से कटकर हो गई। घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।