युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या
डुमरी के बेको गांव की युवती हिना प्रवीण ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत इलाज के दौरान हुई। हिना का एक युवक मुंतजीर अंसारी से प्रेम संबंध था, लेकिन युवक के परिवार ने उसे मुंबई भेज...

डुमरी, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव की एक युवती ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत इलाज के दौरान डुमरी के घुजाडीह स्थित एक निजी अस्पताल में हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेको निवासी रुस्तम अंसारी की पुत्री हिना प्रवीण खाना लेकर छत चली गयी। परिजनों को जहर खाने की जानकारी तब हुई जब वह उल्टी करने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान हिना प्रवीण 20 की मौत हो गयी। इस संबंध में मृतका की मां जसुन खातून ने बताया कि उसकी पुत्री का गांव के ही एक युवक मुंतजीर अंसारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का उसकी पुत्री से निकाह करने की बात चल रही थी। इसी दौरान 6 अक्टूबर को लड़का के माता-पिता व अन्य संबंधियों ने लड़का को मुंबई भगा दिया। इसके पूर्व 17 अक्टूबर को युवती ने एसपी गिरिडीह को आवेदन देकर युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने के बाद शादी से इंकार करने आरोप लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।