
सरिया फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत
संक्षेप: गिरिडीह के उदनाबाद जामबाद औद्योगिक इलाके में शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में एक मजदूर मुकेश वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर रात में खौलते पानी में गिर गया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद जामबाद औद्योगिक इलाके में स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में हुए हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा फैक्ट्री के ओपेनकास्ट यूनिट में हुआ है। मृतक मजदूर उदनाबाद निवासी 25 वर्षीय मुकेश वर्मा उर्फ लालू पिता सुबोध वर्मा है। घटना सोमवार की रात में घटी। बताया गया कि रात में काम करने के दौरान मजदूर मुकेश प्लांट के अंदर खौलते हुए गरम पानी में गिर गया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और भारी संख्या में मंगलवार की सुबह शिवम फैक्ट्री पहुंचे और मुख्य गेट को जाम कर उचित मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। फैक्ट्री में हादसे में मजदूर की मौत व फैक्ट्री के मुख्य गेट को मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों द्वारा जाम किये जाने की खबर मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी मौके पर पहुंचे। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी अन्य पुलिस अधिकारी के साथ पहुंच गये थे। इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा को लेकर वार्ता के लिए पहल की गई। वार्ता में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, भाजपा नेता रंजीत राय, उप प्रमुख कुमार सौरभ, माले नेता राजेश सिन्हा, मृतक मजदूर के परिजन समेत कई लोग शामिल हुए। वार्ता में मजदूर के दाह-संस्कार के लिए तत्काल 50 हजार रुपए नकद एवं मुआवजा के रूप में 25 लाख रुपए देने पर फैक्ट्री प्रबंधन तैयार हो गया। इसके बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण शांत हुए और फैक्ट्री के मुख्य गेट पर लगाये गये जाम को हटा लिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




