पति डाकपाल की मौत के सदमे में अंततः पत्नी की भी मौत
जमुआ प्रखंड के रेम्बा डाकघर के शाखा डाकपाल की पत्नी पार्वती देवी का निधन शुक्रवार रात हुआ। उनके पति बद्रीनाथ गुप्ता की एक माह पहले असामयिक मौत हो गई थी। पार्वती देवी सदमे के कारण ब्रेन हेमरेज का शिकार...

रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा डाकघर के शाखा डाकपाल की मौत के एक माह पश्चात उनकी पत्नी पार्वती देवी 57 वर्ष की भी मौत शुक्रवार की रात इलाज के क्रम में हो गई। शनिवार पार्थिव शरीर को रेम्बा स्थित आवास लाया गया। उनकी अंत्येष्टि सुल्तानगंज में की गई। जानकारी के मुताबिक, विगत 15 नवंबर को रेम्बा डाकघर के शाखा डाकपाल बद्रीनाथ गुप्ता का असामयिक निधन हो गया था। चार दिनों के पश्चात उनकी पत्नी पार्वती सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और ब्रेन हेमरेज की शिकार हो गई। पार्वती का इलाज बीजीएच में चल रहा था। चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वहां से रेफर कर दिया। शुक्रवार रात उनका निधन हो गया। पार्थिव शरीर के रेम्बा आते ही शोक की लहर दौड़ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।