Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Death of Migrant Worker Tahir Ansari in Gujarat Sparks Outrage and Calls for Compensation

सरिया के प्रवासी मजदूर की गुजरात में संदिग्ध स्थिति में मौत

सरिया के चिरुवा पंचायत निवासी 35 वर्षीय ताहिर अंसारी की गुजरात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ताहिर अपने पीछे पत्नी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 July 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
सरिया के प्रवासी मजदूर की गुजरात में संदिग्ध स्थिति में मौत

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के चिरुवा पंचायत निवासी 35 वर्षीय ताहिर अंसारी की गुजरात में टावर लाइन में काम करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यह दुखद घटना पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का कारण बना हुआ है। ताहिर अंसारी अपने पीछे पत्नी और चार मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र अभी बहुत ही कम है। बुधवार को भाकपा माले नेता एवं जिला परिषद सदस्य लालमणि यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ. पवन महतो, आर वाई ए जिला अध्यक्ष सोनू पाण्डेय, अमन पाण्डेय, राहुल राज मंडल, अमृत शर्मा एवं जियाउल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की।

नेताओं ने परिवार को भरोसा दिलाया कि झारखंड सरकार की योजनाओं से मिलने वाले सभी लाभ दिलाने में हर संभव सहायता की जाएगी। नेताओं ने झारखंड सरकार से यह भी मांग की है कि पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए, बच्चों की शिक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी सरकार उठाए, प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौतों पर रोक लगाने हेतु स्थायी रोजगार नीति लाई जाए। नेताओं ने कहा कि यह घटना झारखंड में पलायन की मजबूरी और सरकार की नाकाम नीतियों की तस्वीर पेश करती है। हर साल कई युवा रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं और ऐसे हादसों के शिकार हो जाते हैं।