सरिया के प्रवासी मजदूर की गुजरात में संदिग्ध स्थिति में मौत
सरिया के चिरुवा पंचायत निवासी 35 वर्षीय ताहिर अंसारी की गुजरात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ताहिर अपने पीछे पत्नी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और...

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के चिरुवा पंचायत निवासी 35 वर्षीय ताहिर अंसारी की गुजरात में टावर लाइन में काम करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यह दुखद घटना पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का कारण बना हुआ है। ताहिर अंसारी अपने पीछे पत्नी और चार मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र अभी बहुत ही कम है। बुधवार को भाकपा माले नेता एवं जिला परिषद सदस्य लालमणि यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ. पवन महतो, आर वाई ए जिला अध्यक्ष सोनू पाण्डेय, अमन पाण्डेय, राहुल राज मंडल, अमृत शर्मा एवं जियाउल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की।
नेताओं ने परिवार को भरोसा दिलाया कि झारखंड सरकार की योजनाओं से मिलने वाले सभी लाभ दिलाने में हर संभव सहायता की जाएगी। नेताओं ने झारखंड सरकार से यह भी मांग की है कि पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए, बच्चों की शिक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी सरकार उठाए, प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौतों पर रोक लगाने हेतु स्थायी रोजगार नीति लाई जाए। नेताओं ने कहा कि यह घटना झारखंड में पलायन की मजबूरी और सरकार की नाकाम नीतियों की तस्वीर पेश करती है। हर साल कई युवा रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं और ऐसे हादसों के शिकार हो जाते हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




