Tragic Car Accident Claims Life in Giridih - Three Injured सड़क हादसे में मार्बल दुकान संचालक की मौत, तीन घायल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Car Accident Claims Life in Giridih - Three Injured

सड़क हादसे में मार्बल दुकान संचालक की मौत, तीन घायल

गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक कार पलट गई, जिसमें जय माता दी मार्बल दुकान के संचालक अर्जुन साव की मौत हो गई। अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 28 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मार्बल दुकान संचालक की मौत, तीन घायल

गिरिडीह, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी-खुखरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक कार असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह स्थित जय माता दी नामक मार्बल दुकान के संचालक अर्जुन साव की मौत हो गई है। वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि टिकोडीह निवासी अर्जुन साव जेएच 11 एडी 6862 हुंडई क्रेटा कार से खुखरा से चिरकी की ओर लौट रहे थे। कार में उनके अलावा तीन अन्य लोग सवार थे। संभावना जताई जा रही है कि कार की स्पीड अधिक होने के कारण मोड़ पर कार अंसतुलित होकर सड़क से नीचे पलटी मार दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।