इसरी बाजार से पारसनाथ स्टेशन रोड में सालों भर लगता है जाम
डुमरी के इसरी बाजार में सालों भर जाम की समस्या बनी रहती है, खासकर त्योहारों के समय। अतिक्रमण और पार्किंग की कमी के कारण ग्राहक और दुकानदार दोनों को परेशानी होती है। दुर्गापूजा के नजदीक, भीड़ नियंत्रण...
डुमरी। डुमरी प्रखंड के प्रमुख व्यवसायिक मंडी इसरी बाजार चौक से पारसनाथ स्टेशन रोड सालों भर जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के किनारे अतिक्रमण के कारण सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है। त्योहारी सीजन में इसरी चौक से स्टेशन रोड में पारसनाथ स्टेशन तक वाहनो को रेंगते हुए गुजरना पड़ता है। बता दें कि इसरी चौक से स्टेशन के बीच तीन बैंक के अलावा कपड़ा, फूटवेयर, खाद्यान्न, इलेक्ट्रॉनिक, श्रृंगार, बर्तन की दर्जनों दुकानें हैं। हाट बाजार के दिन शनिवार को सड़क काफी व्यस्त हो जाती है। काम रहने के बाद भी स्थानीय लोग उस सड़क पर जाने से हिचकते हैं। वैसे तो इसरी में सालों भर भीड़ रहती है पर दुर्गापूजा, दीपावली व अन्य त्योहारों में ग्राहकों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। दुर्गापूजा शुरू होने में अब एक माह से भी कम समय बचा है। पूजा के 15 दिन पहले से ही ग्राहकों की भीड़ पूजा के खरीददारी के लिए बाजार में लगनी शुरू हो जाती है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण भीड़ से दुकानदारों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसरी बाजार में नहीं है पार्किंग की सुविधा
इसरी बाजार स्टेशन रोड में पार्किंग की सुविधा नहीं है। जिस कारण दो पहिया वाहन जैसे तैसे सड़क पर लोगों द्वारा खड़ा कर दिया जाता है। स्टेशन रोड होने के कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन होता रहता है। भीड़ व त्योहार के समय जाम के कारण लोग समय पर स्टेशन नही पहुंच पाते हैं और कई बार लोगों की ट्रेनें भी छूट जाती है। दो पहिया वाहनों के सड़क पर खड़ा करने के कारण मार्केटिंग करने आये लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, खासकर महिलाओं को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
क्या कहते हैं दुकानदार
मुन्ना गुप्ता, दुकानदार: इसरी बाजार में सालोंभर जाम रहता है। अतिक्रमण के कारण सड़कें सिमटती जा रही है। शनिवार को हाट-बाजार के दिन जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पर्व त्योहार में जाम की समस्या और बढ़ जाती है जिस कारण ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानी होती है।
शिव स्वर्णकार, व्यवसायी: इसरी बाजार स्टेशन रोड में दुर्गापूजा के समय जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है। दो स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होने के कारण लोगो की भारी भीड़ होती है। ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे ग्राहकों व दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या वर्षो से है पर आज तक कोई हल नहीं निकला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।