पारसनाथ से ऋजुबालिका तक पर्यटकों से रहा गुलजार
बड़ा दिन की छुट्टी पर पारसनाथ और ऋजुबालिका में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने पारसनाथ की चोटी की चढ़ाई की और ऋजुबालिका में उत्तर वाहिनी नदी के किनारे पिकनिक का लुत्फ उठाया। प्रशासन ने ट्रैफिक...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। बड़ा दिन की छुट्टी पर पारसनाथ से लेकर ऋजुबालिका तक पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। पर्यटकों ने पारसनाथ में झारखण्ड बिहार की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई कर पर्वत की खूबसूरती का आनंद उठाया तो ऋजुबालिका में उत्तर वाहिनी नदी के तट पर पिकनिक का लुफ्त उठाया। बराकर नदी के किनारे वनभोज के लिए भारी संख्या में लोगों का जुटान हुआ। बतला दें कि बड़ा दिन की छुट्टी पर पारसनाथ से लेकर ऋजुबालिका पर्यटकों से गुलजार रहा। बुधवार को भारी संख्या में पर्यटकों का जुटान हुआ। उत्तरवाहिनी बरकार नदी के तट पर भारी संख्या में लोगों ने पिकनिक मनाकर छुट्टियां बिताई तो हजारों की संख्या में पर्यटकों ने पारसनाथ पर्वत की चढ़ाई कर पर्वत की खूबसूरती लुफ्त उठाया। पारसनाथ पर्वत की यात्रा को लेकर सुबह से ही पर्यटकों का जुटान शुरू हो गया। सुबह से ही पर्यटकों का जत्था पर्वत की ओर आगे बढ़ रहा था। पहाड़ तलहटी से लेकर मेला मैदान वाहनों से खचाखच दिनभर भरा रहा। हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन द्वारा मेला मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। मधुबन मुख्य मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए वन-वे सिस्टम किया गया था। बावजूद सड़कों में जाम की स्थिति बनी रही। सड़कों में दिनभर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मधुबन में भीड़ बढ़ने से बाजार में रौनक बढ़ गई। बाजार में मेला जैसा माहौल बना रहा। चाय नास्ता व छोटी छोटी चीजें व खिलौने की दुकानों में खूब बिक्री हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।