ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडतीन साइबर अपराधियों को जेल भेजा

तीन साइबर अपराधियों को जेल भेजा

अहिल्यापुर थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीनों युवक साइबर अपराधी निकले। अहिल्यापुर पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंगलवार को पुलिस ने तीनों को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से...

तीन साइबर अपराधियों को जेल भेजा
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहTue, 09 Oct 2018 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अहिल्यापुर थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीनों युवक साइबर अपराधी निकले। अहिल्यापुर पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मंगलवार को पुलिस ने तीनों को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से तीनों को केंद्रीय कारा भेज दिया गया। जेल भेजने से पूर्व साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बरवाडीह पुलिस लाइन में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। साइबर डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है। सोमवार को एसपी को गुप्त सूचना मिली की अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड़ में कुछ युवक एक स्थान पर बैठकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के बाद अहिल्यापुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जब पंचनटांड़ पहुंचे तो देखा कि एक स्थान पर कुछ युवक खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से फोन पर बात कर रहे हैं। पुलिस को देखकर वहां से सभी युवक भागने लगे। भागने के क्रम में तीन युवकों को पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों में पंचनटांड़ निवासी वंशी मंडल, डालो मंडल एवं मनीष कुमार मंडल शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें