ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडतिसरी: कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

तिसरी: कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

तिसरी प्रखंड के सेवाटांड़ गांव में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारम्भ किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल हनुमान मंदिर से निकाली गई जो पूरे...

तिसरी: कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहThu, 26 Apr 2018 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

तिसरी प्रखंड के सेवाटांड़ गांव में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारम्भ किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल हनुमान मंदिर से निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके बाद कलश यात्रा सेवाटांड़ नदी तट पर पहुंची जहां पर युवतियों व महिलाओं ने 151 कलश में जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल वापस आ गई। कलश यात्रा में सेवाटांड़ सहित नारोटांड़, गंजवा आदि गांव की बालाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुरूष भी मौजूद थे। आचार्य पंकज पांडेय ने बताया कि महायज्ञ के दौरान 5 दिनों तक भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी और रात में वृन्दावन और मथुरा से आए आचार्यों द्वारा प्रवचन व भक्ति संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। महायज्ञ के 5 वें दिन हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके उपरान्त हवन के साथ महायज्ञ सम्पन्न हो जाएगा। महायज्ञ समिति के लोगों ने भारी संख्या में महायज्ञ के पूजा, प्रवचन व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने की ग्रामीणों से अपील की है। गोविंदा जी महाराज व पुरुषोतम पांडेय द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें