Thieves Steal 3 Lakh from Four Houses in Birne Village चार घरों से नगदी समेत 3 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsThieves Steal 3 Lakh from Four Houses in Birne Village

चार घरों से नगदी समेत 3 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी

गावां थाना क्षेत्र के बिरने में एक रात में अज्ञात चोरों ने चार घरों से 3 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने पहले लाइट बंद करने के लिए तार को शार्ट सर्किट किया और फिर घरों में घुसकर नकदी, जेवरात और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
चार घरों से नगदी समेत 3 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी

गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के बिरने में एक ही रात 4 घरों से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत 3 लाख रुपए संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने 11 हजार तार को साड़ी से फंसाकर शार्ट सर्किट कर लाइट को बंद कर दिया। बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बिरने निवासी महेंद्र यादव, शिव बालक यादव, राजेंद्र यादव, नारायण मिस्त्री के घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर कपड़ा, जेवरात, बर्तन और नकदी समेत 3 लाख रुपए से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। नारायण मिस्त्री के बंद घर से और और अन्य लोगों के खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर बिरने मुखिया चंदन कुमार सभी के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस से शीघ्र ही मामले का उद्भेदन करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।