युवती ने तेजाब पीकर की आत्महत्या की कोशिश, स्थिति नाजुक
गिरिडीह। तेजाब पीकर एक युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिस युवती ने तेजाब पीया है उसकी स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है। गम्भीर स्थिति में...

गिरिडीह। तेजाब पीकर एक युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिस युवती ने तेजाब पीया है उसकी स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है। गम्भीर स्थिति में युवती का इलाज चल रहा है। पीड़िता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी अजीत स्वर्णकार की 21 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी है। बताया जाता है रविवार को पूनम ने अचानक तेजाब पी ली। तेजाब के सेवन के बाद उसकी तबीयत गम्भीर हो गई तो उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि युवती ने तेजाब क्यूं पी, तेजाब कहां से लाया गया था इसकी जानकारी परिजनों ने नहीं दी है। दूसरी तरफ सदर अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले से पुलिस को अवगत करा दिया है। इधर तेजाब पीने से युवती का मुंह व नाली बुरी तरह जल गया है। डॉक्टर की टीम इलाज में जुटी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक स्थिति में सुधार नहीं है। सम्भवत: युवती को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया का सकता है। यहां बता दें कि आत्महत्या की घटना में बढ़ोतरी हुई है। आये दिन किसी के द्वारा आत्महत्या करने या आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आता रहता है। कोरोना काल में तो इस तरह की घटना में बढ़ोतरी हुई है।
