जेपीएससी परीक्षा में सफल सूरज यादव को किया सम्मानित
बिरनी के कपिलो पंचायत भवन में सूरज कुमार यादव को जेपीएससी परीक्षा में 110वीं रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। पंचायत मुखिया मुकेश यादव के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।...

बिरनी। प्रखण्ड के कपिलो पंचयात भवन में गुरुवार को जेपीएससी में सफल सूरज कुमार यादव को सम्मानित किया गया। सूरज आज ही रांची से अपना गांव लौटे थे। इस दौरान कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव के नेतृत्व में पंचायत की जनता की ओर से मखमार्गो चौक से ढोल-नगाड़े एवं डीजे के साथ सूरज को पंचायत भवन लेकर अया गया। जहां सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सूरज कुमार यादव ने जेपीएससी की परीक्षा में 110 वीं रैंक लाकर प्रखण्ड का नाम रोशन किया है। वह कपिलो पंचायत के सरकी टोला निवासी द्वारिका यादव का पुत्र है।
द्वारिका यादव राजमिस्त्री का काम करते हुए बेटे को उस मुकाम तक पहुंचाया। सूरज ने बताया कि यह सफलता एक -दो दिनों की पढ़ाई से सम्भव नहीं हो सकती है। सफलता के लिए काफी पेशेंस रखना पड़ता है। वे 2018 से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सफलता में गुरु के अलावा पिता, बहन- बहनोई, पत्नी एवं ससुर का काफी सहयोग रहा। कहा कि गांव में बहुत कम रहे। इस वजह से पंचायत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता था। इस वजह से इन्टरव्यू से पहले पंचायत के मुखिया से जानकारी ली। मुखिया मुकेश यादव ने जानकारी दी एवं कहा था अवश्य सफलता मिलेगी और इस बार मुझे सफलता भी मिल गई। उन्होंने कहा कि गरीबी को बहुत नजदीक से देखा हूं। इस सफलता में परिवार एवं समाज का बहुत ही अहम रोल है इसलिए जो विद्यार्थी जेपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता होगी तो हमारा दरवाजा हमेशा खुला है। मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, माले नेता सीताराम सिंह, सूरज मोदी, मुखिया सहदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, त्रिलोकी सिंह, सहदेव मोदी, सुरेंद्र मोदी, केदार मोदी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




