गोशाला मेला को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक
गोशाला मेले के सफल संचालन के लिए प्रबंधन समिति की बैठक जमुआ में हुई। सुबोध साव को उपाध्यक्ष चुना गया। संजीव राय और सूरज साव को मेला संचालन समिति के अध्यक्ष और सचिव बनाया गया। मेला 28 अक्टूबर से 4...

जमुआ। गोशाला मेला के सफल संचालन को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को परगोडीह स्थित गोशाला परिसर में हुई। अध्यक्षता सुबोध साव और संचालन सचिव सुरंजन सिंह ने किया। गोशाला समिति के उपाध्यक्ष राधे स्वर्णकार की मृत्यु के बाद हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर सुबोध साव का चयन किया गया। मेला के सफल संचालन को लेकर एक कमेटी बनाई गई जिसके अध्यक्ष संजीव राय उर्फ संजू और सचिव सूरज साव उर्फ पिंटू चुने गए। इसके अलावा 30 सदस्यीय मेला संचालन समिति के सदस्यों का चयन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलने वाले गोपाष्टमी मेला को मिल-जुल कर सफल बनाना समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी है।
बैठक में दशरथ साव, सीताराम साव, निरंजन सिंह, दशरथ शर्मा, अशोक राय, नीरज गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, राजू गुप्ता, विकाश मिश्र, भारत शर्मा सहित कई शामिल थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




