Speeding Accident Claims Life of Ramapur Resident in Bagodar अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फेरीवाले की मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSpeeding Accident Claims Life of Ramapur Resident in Bagodar

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फेरीवाले की मौत

बगोदर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से गुलाम हसन की मौत हो गई। यह घटना 15 मार्च को हुई जब वह बाइक से डुमरी से बगोदर जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 17 March 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फेरीवाले की मौत

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। रफ्तार की कहर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड डोरियो मोड़ के पास होली के दिन 15 मार्च की यह घटना है। मृतक का नाम गुलाम हसन है तथा वह यूपी के रामपुर इलाके का रहनेवाला था। बताया जाता है कि वह डुमरी में किराए पर रहकर बाइक से गांव - गांव में फेरी करता था। बताया जाता है कि शनिवार को भी वह बाइक पर सवार होकर डुमरी से बगोदर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उसे ठोकर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची एवं शव को जब्त कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घटना के बाद साथी फेरीवालों में मायूसी छाई रही। घटना की खबर परिजनों को दिए जाने पर वे बगोदर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।