अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फेरीवाले की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से गुलाम हसन की मौत हो गई। यह घटना 15 मार्च को हुई जब वह बाइक से डुमरी से बगोदर जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और परिजनों...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। रफ्तार की कहर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड डोरियो मोड़ के पास होली के दिन 15 मार्च की यह घटना है। मृतक का नाम गुलाम हसन है तथा वह यूपी के रामपुर इलाके का रहनेवाला था। बताया जाता है कि वह डुमरी में किराए पर रहकर बाइक से गांव - गांव में फेरी करता था। बताया जाता है कि शनिवार को भी वह बाइक पर सवार होकर डुमरी से बगोदर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उसे ठोकर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची एवं शव को जब्त कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घटना के बाद साथी फेरीवालों में मायूसी छाई रही। घटना की खबर परिजनों को दिए जाने पर वे बगोदर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।