ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगिरिडीह में ईस्टर संडे पर हुई विशेष प्रार्थना

गिरिडीह में ईस्टर संडे पर हुई विशेष प्रार्थना

गिरिडीह प्रतिनिधि पीएच चर्च, जंगलपुरा स्थित बैथलग्राम पीएच चर्च में देर रात तक प्रभु की आराधना ईसाई समुदाय के लोगों...

गिरिडीह में ईस्टर संडे पर हुई विशेष प्रार्थना
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 02 Apr 2018 02:26 AM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह के गिरिजाघरों में रविवार को ईस्टर के अवसर पर विशेष प्रार्थनाएं हुई। अहले सुबह से ही शहर के विभिन्न चर्चों में ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में एकत्र होकर प्रभु यीशु की प्रार्थना की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को ईस्टर की बधाईयां दी। इससे पूर्व शनिवार को पीएच चर्च कोलडीहा, सीएनआई चर्च पचंबा, मोहनपुर स्थित क्रिश राजा चर्च, बरगंडा स्थित पीएच चर्च, जंगलपुरा स्थित बैथलग्राम पीएच चर्च में देर रात तक प्रभु की आराधना ईसाई समुदाय के लोगों ने की। रविवार सुबह अलग-अलग समयों में ईस्टर की आराधना हुई। पीएच चर्च जंगलपुरा में बिशप आर डी मुर्मू ने बाईबिल पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि ईस्टर पर्व प्रभु ईसा मसीह के तीसरे दिन जीवित हो जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इससे पूर्व उन्होंने परमेश्वर के पवित्र वचनों को भी पढ़कर सुनाया। अहले सुबह ईस्टर पर गिरिडीह के प्रत्येक चर्च बाईबिल की पंक्तियों से गूंजयमान हो गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें