Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहSP Deepak Kumar Sharma Reassigns Police Officers in Giridih District

आधा दर्जन थाना प्रभारी एवं दो ओपी प्रभारी लाइन हाजिर

गिरिडीह जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने छह थाना प्रभारी और दो ओपी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। कई थाना प्रभारियों को बदला गया है और कुछ को ओपी का प्रभारी बनाया गया है। कुल 19 पुलिस अवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 Aug 2024 08:07 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले के छह थाना प्रभारी एवं दो ओपी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं कई थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को बदल दिया है। कई थाना प्रभारी को थाना से हटाकर ओपी का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही थाना में पदस्थापित कई पुलिस अवर निरीक्षक को स्थानांतरित कर विभिन्न थाना के थाना प्रभारी की कमान सौंपी है। एसपी ने जिले के कुल 19 पुलिस अवर निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। ये हुए लाइन हाजिर

एसपी दीपक ने बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, ताराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार पंडित, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक, परसन ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, धनवार थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल, घोड़थम्बा ओपी प्रभारी विभूति देव एवं अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह विष्ट को लाईन हाजिर कर दिया है।

इन्हें मिला ओपी व थाना प्रभारी की कमान

एसपी शर्मा ने भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज को बिरनी थाना प्रभारी, बेंगाबाद थाना के पुअनि प्रकाश रंजन को भरकट्टा ओपी प्रभारी, मुफस्सिल थाना के पुअनि विनय कुमार यादव को बगोदर थाना प्रभारी, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह को ताराटांड़ थाना प्रभारी, लोकायनयनपुर थाना प्रभारी निरज कुमार को थानासिंहडीह ओपी प्रभारी, बेंगाबाद थाना के पुअनि अमित कुमार चौधरी को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना के पुअनि सत्येंद्र कुमार पाल को धनवार थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना के पुअनि पुअनि रंजय कुमार को तिसरी थाना प्रभारी, पीरटांड़ थाना के पुअनि सुनील कुमार को परसन ओपी प्रभारी, नगर थाना के पुअनि शंभू नंद ईश्वर को घोड़थम्बा ओपी प्रभारी एवं अहिल्यापुर थाना के पुअनि गुलाम गौस हुस्सामी को अहिल्यापुर थाना प्रभारी की कमान सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें