गाड़ी की बॉडी से बाहर बॉक्स को नहीं बांधने पर बनी सहमति
बिरनी में जिला साउण्ड लाइट एण्ड डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने डबरसैनी पहाड़ पर वनभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि साउण्ड सिस्टम के मालिकों को वाहन की क्षमता के भीतर साउंड...

बिरनी। प्रखण्ड के डबरसैनी पहाड़ पर शनिवार को जिला साउण्ड लाइट एण्ड डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने वनभोज का आयोजन किया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज एवं एसआइ प्रेम शंकर सिंह उपस्थित रहे। जिला साउण्ड लाइट एण्ड डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो रियाजुद्दिन उर्फ राजू ने बताया कि डीजे बाजा साउण्ड सिस्टम के मालिकों द्वारा डीजे बाजा बांधा जाता है जो वाहन की बॉडी की क्षमता से बाहर दाएं एवं बाएं बांध दिया जाता है। जिसके कारण आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती है। जिसमें वाहन चालक एवं मालिकों को बेवजह कानूनन कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। एसोसिएशन के पूरे सदस्यों के द्वारा सहमति जताई गई कि पूरे बिरनी क्षेत्र में संचालित कर रहे साउण्ड सिस्टम के मालिकों के द्वारा साउण्ड सिस्टम को वाहन क्षमता के बाहर बॉडी से बाहर बॉक्स को नहीं बांधेंगे। एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा अवहेलना करनेवाले साउंड सिस्टम के मालिक एवं वाहन पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर सकता है। इसके अलावा सरकार के निर्देश का पालन करते हुए सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही साउंड सिस्टम का उपयोग किया जाएगा एवं निर्धारित डेसीबल का ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन की ओर से जितना डेसीबल तय किया गया है, उससे ज्यादा का उपयोग नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान उपाध्यक्ष नकुल राम, सचिव इमामउद्दीन (छोटू), उप सचिव बुलेन्द्र रजक, कोष अध्यक्ष मनोज पासवान, संरक्षक गुलाम गौश, पंकज साव, सरिया अध्यक्ष विजेन्द्र प्रमंडल, सचिव शिव शंकर सिंह, कोषाध्याक्ष बिशेश्वर मंडल, उपाध्यक्ष राजा पंडित, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, कोषाध्यक्ष मोईन अंसारी, बिरनी-पूर्वी अध्यक्ष भेखलाल मंडल, उपाध्यक्ष आजाद, संयोजक प्रभु कुमार, कोषाध्यक्ष अशरफ अंसारी, राजधनवार कोषाध्यक्ष बलदेव सहित एसोसिएशन के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।