एक्सपायर स्लाइन चढ़ाने पर रेफरल अस्पताल में हंगामा
राजधनवार के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया, जहां मरीजों को एक्सपायर स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। परिजनों की सूचना पर हंगामा मच गया। स्थानीय नेताओं ने अस्पताल प्रबंधन पर...

राजधनवार, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल राजधनवार में मंगलवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती रानी कुमारी और सरिता देवी को एक्सपायर डेट का स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान सरिता देवी के पति लालजीत पासवान की नजर स्लाइन की बोतल पर गई। उन्होंने देखा कि स्लाइन एक्सपायर हो चुका है। जब परिजनों ने स्लाइन एक्सपायर की बात डॉक्टर को बताई तो वे भड़क गए। हालांकि हंगामा के बाद डॉक्टर ने स्लाइन बदल दिया, लेकिन परिजनों ने आक्रोश जताया और लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी और अरविंद साव, तुलसी पासवान मौके पर पहुंचे।
उन्होंने अस्पताल प्रभारी इंदू शेखर से बात की और पूरे मामले पर कड़ी नाराजगी जताई। बातचीत के दौरान अंसारी अस्पताल प्रबंधन पर भड़क उठे। बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी ने कहा कि मरीजों के जीवन के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इससे पहले भी सड़क किनारे बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां फेंकी गई थीं, जिसपर कोई जांच नहीं हुई। अरविंद साव ने भी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़ा किया तथा ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि यहां के चिकित्सक बढ़िया दवा को बेच देते हैं और खराब दवा को अस्पताल में मरीज को देते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण सलाइन है। अस्पताल प्रभारी इंदू शेखर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही स्लाइन को तुरंत बदल दिया गया। मामले की जांच की जा रही है और संबंधित कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है, ताकि भविष्य में कोई गलती न हो। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अस्पताल में नियमित निरीक्षण और कड़े नियंत्रण के जरिए मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




