दो बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर
जमुआ-पचम्बा मार्ग पर कुसैया बजरंगबली मंदिर के समीप दो बाइक की टक्कर में राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। शंभू साव को हल्की चोटें आईं।...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पचम्बा भाया चितरडीह रोड में कुसैया बजरंगबली मंदिर के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें पल्सर बाइक पर सवार युवक राकेश सिंह, ग्राम परगोडीह (चकमंजो) निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बेहतर इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जबकि आंशिक रूप से जख्मी शंभू साव पिता महेंद्र साव, खरगडीहा निवासी का इलाज करा दिया गया है। घटना की खबर पाकर जमुआ थाना के सअनि सुमित सिंह ने दोनों बाइक को जब्त कर जमुआ थाना ले आए। उन्होंने कहा कि दोनों जख्मी व्यक्ति द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।
आवेदन मिलने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




