ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडबगोदर में एसडीओ ने छापेमारी कर नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

बगोदर में एसडीओ ने छापेमारी कर नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

गिरिडीह जिले के बगोदर में एसडीएम राम कुमार मंडल ने गुरुवार की सुबह नौ बजे साहू मोहल्ले में छापेमारी कर नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहां से ताज का लेवल लगे पैकेज्ड 787 टीन तेल, चार...

बगोदर में एसडीओ ने छापेमारी कर नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहThu, 03 Jan 2019 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह जिले के बगोदर में एसडीएम राम कुमार मंडल ने गुरुवार की सुबह नौ बजे साहू मोहल्ले में छापेमारी कर नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहां से ताज का लेवल लगे पैकेज्ड 787 टीन तेल, चार बोतल केमिकल, चालीस लीटर गोंद व तीन मालवाहक गाड़ियों के साथ कार्य पर लगे तीन मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम ने बगोदर निवासी फैक्ट्री संचालक दिलीप कुमार साहू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कराई लेकिन वह फरार बताया जाता है। भाड़े के मकान में धंधा काफी लंबे समय से चल रहा था। एसडीओ ने बताया कि मौके से ताजमहल आटा की कई बोरियां भी बरामद हुई है। इससे प्रथम दृष्टया आटे का भी काला कारोबार होने की भनक लग रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें