ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडइस माह तक बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

इस माह तक बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में शनिवार को डीसी नेहा अरोड़ा ने 10 प्रखंडों के जनसेवकों को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बीडब्ल्यूओ) का प्रभार...

इस माह तक बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 08 Sep 2018 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में शनिवार को डीसी नेहा अरोड़ा ने 10 प्रखंडों के जनसेवकों को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बीडब्ल्यूओ) का प्रभार सौंपा। तिसरी, जमुआ और देवरी को छोड़कर शेष प्रखंडों में अब जनसेवक बीडब्ल्यूओ के पद पर रहकर कार्य देखेंगे।समीक्षात्मक बैठक में डीसी ने छात्र-छात्राओं के छात्रवृति की जानकारी प्राप्त की। इस पर विभाग के पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने कहा कि अभी तक एक लाख 29 हजार 341 छात्रों का छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन आया है। इसमें से 44 हजार 209 छात्रों को आधार अपडेट नहीं रहने से इसका लाभ नहीं दिया गया। मौके पर डीसी ने 20 सितंबर तक आधार अपडेट कर छात्रों को छात्रवृति देने का निर्देश दिया। चिकित्सा अनुदान के आवेदन पर भी डीसी ने हर पंचायत और हर गांव से एक-एक व्यक्ति का आवेदन जमा लेने की सलाह दी। कहा कि कोई बंधन नहीं है कि गांव से एक ही व्यक्ति का आवेदन लिया जाए। कहा कि यह लाभ एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग अथवा बीपीएल व 72 हजार से कम आयवालों को इसका लाभ दिया जाना है। बैठक में बीडब्ल्यूओ, जनसेवक आदि उपस्थित थे।मिड डे मील पर समन्वय बनाए आपूर्ति और शिक्षा विभाग: डीसी नेहा अरोड़ा ने शनिवार को स्कूलों में मिड डे मील के नियमित संचालन पर आपूर्ति विभाग और शिक्षा विभाग के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने दोनों विभागों को आपस में समन्वय बनाने का निर्देश दिया। विभाग ने बताया कि सुदूर क्षेत्रों के स्कूलों में मिड डे मील के लिए खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है, वहां तक बड़ी गाड़ियां नहीं जा पा रही है। बताया कि स्कूल वाइज ऐसा है कि कहीं 50 किलो तो कहीं 150 किलोग्राम अनाज मिड डे मील संचालन में खपत है। ऐसे में वाहन बड़ी मुश्किल से जाता है। इस पर डीसी ने किन-किन स्कूलों में अनाज नहीं पहुंच रहा है और कहां पहुंच रहा है इसकी सूची बनाने का निर्देश दिया। जिन स्कूलों में अनाज पहुंचने में वाहन के जाने की दिक्कत है वहां सम्बंधित डीलर इसकी आपूर्ति करेंगे। बैठक में डीएसओ बिजय वर्मा, मो. परवेज, एमओ, बीडीओ, डीएसई आदि शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें