Rural Photographer Union President Receives Death Threats in Giridih रुरल फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष को मिली धमकी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRural Photographer Union President Receives Death Threats in Giridih

रुरल फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष को मिली धमकी

गिरिडीह में रूरल फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने संघ को समाप्त करने और सदस्यों को बर्बाद करने की धमकी दी। संघ के सदस्यों ने बिरनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 31 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
रुरल फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष को मिली धमकी

गिरिडीह। रूरल फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को सोमवार को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। कॉल करनेवाले ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि संघ के संगठन को समाप्त करने और सभी सदस्यों को बर्बाद करने की धमकी दी है। कॉल करने वाले ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए डराने-धमकाने का प्रयास किया। इस घटना से सुभाष सिंह और संघ के अन्य सदस्य भयभीत और आक्रोशित हैं। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान सलैडीह निवासी प्रकाश रजक में हुई है। इस मामले ने संघ के सदस्यों सामूहिक रूप से बिरनी थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है और सुरक्षा के लिए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। संघ ने आवेदन के माध्यम से धमकी देनेवाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने, संघ के सभी सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसे असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की है जो संघ के कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं। बिरनी थाना में आवेदन देने में गोपी वर्मा, पप्पू वर्मा, प्रकाश वर्मा, रंजीत रजक, विशु वर्मा, सुनील कुमार यादव, संजय वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, दीपक विश्वकर्मा, उदय कुमार, रंजीत पंडित, प्रकाश पासवान, संतोष पासवान आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।