सेवा सप्ताह के समापन पर संगोष्ठी
गिरिडीह में आरएसएस ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 से 19 जनवरी तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन पर सेवा संगोष्ठी में सेवा के महत्व पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य शिविर और बच्चों में कॉपी...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। आरएसएस गिरिडीह के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 से 19 जनवरी तक सेवा सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सोमवार को सेवा संगोष्ठी का आयोजन संघ कार्यालय बरगंडा में किया गया। संगोष्ठी में हजारीबाग विभाग के विभाग प्रचारक आशुतोष ने कहा कि सेवा का अर्थ नि:स्वार्थ भाव से बिना किसी उद्देश्य के समाज के वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ ने सेवा कार्य को विशेष महत्व देते हुए इसे अभियान के रूप में लिया है। पूर्व संचालक अर्जुन मिष्टकर ने कहा कि सेवा का अर्थ एक हाथ से दे तो दूसरे हाथ को भी पता न चले। ऐसे कई उदाहरण देते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। प्रांत सह सेवा प्रमुख मुकेश रंजन ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया एवं बच्चों के बीच कॉपी एवं कलम का वितरण भी किया गया। मौके पर संजीव कुमार, नगर कर्यवाह मनीष, रंजीत राय, संतोष खत्री, सौरव कुमार, अमित कुमार, शिव गौरव, ईश्वर दास, शशिकांत रजक, शुभम कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।