Revamped Stadium in Bagodar Attracts Crowds with New Facilities and Lighting 50 लाख की लागत से किया गया है स्टेडियम का सौंदर्यीकरण, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRevamped Stadium in Bagodar Attracts Crowds with New Facilities and Lighting

50 लाख की लागत से किया गया है स्टेडियम का सौंदर्यीकरण

बगोदर प्रखंड के एकमात्र खेल स्टेडियम का 50 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है। नए जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम और हाई मास्ट लाइट्स के साथ, स्टेडियम में सुबह और शाम अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 24 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on
50 लाख की लागत से किया गया है स्टेडियम का सौंदर्यीकरण

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के इकलौते खेल स्टेडियम का लुक बदल गया है। 50 लाख रुपए की लागत से किए गए सौंदर्यीकरण के बाद स्टेडियम का लुक बदला-बदला नजर आ रहा है। लुक बदलने के बाद पहले की अपेक्षा स्टेडियम परिसर में सुबह और शाम में लोगों की भीड़ भी अधिक देखी जा रही है। सुबह में तो मॉर्निंग वॉक करनेवालों की खासकर भीड़ रहती है लेकिन शाम में इवनिंग वॉक करनेवालों के अलावा खिलाड़ियों और बच्चों की भीड़ भी उमड़ती है। स्टेडियम में लगाए गए जॉगिंग ट्रेक, ओपेन जीम सहित अन्य तरह के मनोरंजन के साधनों का बच्चों के द्वारा लुत्फ उठाया जा रहा है। शाम होते ही बच्चों की भीड़ यहां बढ़ जाती है और वे मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इसके अलावा किशोरों एवं युवकों को यहां क्रिकेट खेलते हुए भी रोजाना शाम में देखा जाता है। बच्चों को क्रिकेट सीखाने के लिए निजी स्तर से यहां एक सेंटर बनाया गया है। स्टेडियम परिसर में दो हाई मास्ट लाईट भी लगाई गई है। इसके अलावा गैलरी, चेंजिंग रुम चहारदीवारी आदि की भी मरम्मत कर उसका रंग- रोगन किया गया है। प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं और उसमें गेट भी लगाया गया है। बता दें कि प्रखंड का इकलौता स्टेडियम बगोदर मुख्यालय में है। बगोदर के तत्कालीन विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल से सरकारी स्तर पर स्टेडियम सौंदर्यीकरण की स्वीकृति हुई थी। सौंदर्यीकरण के तहत होनेवाले निर्माण कार्य का पिछले 21 फरवरी को तत्कालीन विधायक के द्वारा शिलान्यास भी किया गया था। सौंदर्यीकरण के कार्य में 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। बताया जाता है कि स्टेडियम परिसर का समतलीकरण का कार्य शेष रह गया है। बहुत जल्द ही समतलीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। यहां लगाए गए हाई मास्ट लाईट को ट्रायल में जलाया गया था। स्थाई रुप से नियमित लाईट जलती रहे इसके लिए बिजली से सीधा कनेक्शन किया जाएगा। बता दें कि रात्रि में जब हाई मास्ट लाईट जलेगी तब स्टेडियम की सुंदरता में और चार चांद लग जाएगी। साथ ही रात में भी खेल के आयोजन में सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।