काला रोड वासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
काला रोड में नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण की गलतियों के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। एक साल पहले किए गए निर्माण से पानी घरों और सड़कों पर जमा हो गया है, जिससे दुर्गन्ध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया...

सरिया, प्रतिनिधि। काला रोड में नगर पंचायत द्वारा गलत तरीके से नाली निर्माण किए जाने से नगर वासी आक्रोश में हैं। लोगों का कहना है कि एक साल पहले रोड में नाली निर्माण किया गया है तब से लोगों को आवाजाही के साथ-साथ रहने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबके घरों, नाली, बाथरूम का पानी रोड में जमा हो जाता है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग दुर्गन्ध पानी, संक्रमित बीमारी होने की संभावना है। इसे लेकर नगरवासी में आक्रोश है। समाजसेवी धर्मपाल महतो के नेतृत्व में गुरुवार को आवेदन के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी को एक सप्ताह का समय दिया है। कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो 03 जनवरी को हम सब सड़क पर उतरेंगे। मौके पर धर्मपाल महतो, लालेश्वर मंडल, बबलू सोनी, संजय मंडल, रवि स्वर्णकार, जगदीश मंडल, चन्द्रदेव सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।