अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद सड़क जाम स्थगित
ताराटांड़ में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक हुई। सीओ और बीडीओ ने एक महीने के भीतर अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम का कार्यक्रम स्थगित किया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर एक...

ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना के भंडारीडीह हटिया मैदान स्थित खाता नंबर 20, प्लाट नंबर 431, 435, 437 कुल रकवा- 8.22 एकड़ गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार सुबह नौ बजे राजकुमार तुरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में जानकारी प्राप्त कर सीओ व बीडीओ गांडेय व ताराटांड़ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता की। लेकिन ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखते हुए मौखिक आश्वासन को नकार दिया। बैठक सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद राम व राजकुमार तुरी की अगुवाई में आयोजित थी। उपस्थित सीओ व बीडीओ ने लिखित आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने सड़क जाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षो से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ डीसी, एसडीओ, विधायक, एसपी को आवेदन दिया जाता रहा है लेकिन अतिक्रमण के मामला जस का तस बना हुआ है। अंततः ग्रामीणों ने पांच अक्टूबर को धनबाद -गिरिडीह रोड को जाम करने का निर्णय लिया। जिसकी सूचना पाकर गांडेय सीओ मो. हुसैन, बीडीओ निशात अंजुम व थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी उक्त स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर एक महीने के भीतर अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद सड़क जाम को स्थगित कर दिया गया है। अगर एक महीने के भीतर अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ तो पुनः ग्रामीण सड़क जाम करने को लेकर बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही संबंधित विभाग पर होगी। इस दौरान सीओ के निर्देश पर सरकारी अमीन अपने कर्मी के साथ उक्त स्थल पहुंचकर नापी करने में जुट गए हैं ओर उक्त स्थल पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। मौके पर ताराटांड़ पंचायत की मुखिया यशोदा देवी, बिनोद राम, जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन सचिव यमुना मंडल, जागेश्वर पंडित, सुरेन्द्र यादव, सुदामा राणा, रोहन पंडित, नागेश्वर विश्वकर्मा, सुखदेव यादव, बबलू मंडल, राजवीर कुमार भारती, बाबूलाल गोप, मनु राणा, जीतन पंडित, रामानंद पंडित, मुकेश कुमार पंडित, बोधी पंडित, मुरली यादव, अशोक विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, मुन्ना पंडित, अरुण पंडित, संजू सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




