Residents of Chiksoria Village Demand Investigation into Illegal Land Occupation of School in Gandey विद्यालय की जमीन के लिए सीओ को दिया आवेदन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsResidents of Chiksoria Village Demand Investigation into Illegal Land Occupation of School in Gandey

विद्यालय की जमीन के लिए सीओ को दिया आवेदन

गांडेय प्रखंड के चिकसोरिया गांव के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए और कब्जा की गई जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 17 Sep 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय की जमीन के लिए सीओ को दिया आवेदन

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत के चिकसोरिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन को आवेदन देकर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर गांव के ही कतिपय लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर मामले की जांच करके कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। आवेदन में लोकनाथ मंडल, रामवृक्ष मंडल, बबलू मंडल, राजू कुमार मंडल, अजय मंडल समेत कई लोगों ने कहा कि गांडेय अंचल के चिकसोरिया मौजा के खाता नंबर 5, प्लॉट न 207 गैरमजरूआ खास किस्म की जमीन है जिस पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है।

ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय की जमीन को जबरन कब्जा करने से विद्यालय में अध्ययन बच्चे बच्चियों को पठन पाठन के साथ खेल कूद में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त जमीन को कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।