विद्यालय की जमीन के लिए सीओ को दिया आवेदन
गांडेय प्रखंड के चिकसोरिया गांव के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए और कब्जा की गई जमीन...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत के चिकसोरिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन को आवेदन देकर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर गांव के ही कतिपय लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर मामले की जांच करके कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। आवेदन में लोकनाथ मंडल, रामवृक्ष मंडल, बबलू मंडल, राजू कुमार मंडल, अजय मंडल समेत कई लोगों ने कहा कि गांडेय अंचल के चिकसोरिया मौजा के खाता नंबर 5, प्लॉट न 207 गैरमजरूआ खास किस्म की जमीन है जिस पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय की जमीन को जबरन कब्जा करने से विद्यालय में अध्ययन बच्चे बच्चियों को पठन पाठन के साथ खेल कूद में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त जमीन को कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




