ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडलंबित मामलों को सलटाने का निर्देश

लंबित मामलों को सलटाने का निर्देश

डीसी डॉ. नेहा अरोड़ा ने शनिवार को बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सीधी बात में लंबित मामलों को सलटाने का निर्देश दिया। कहा कि अगले मंगलवार को मुख्यमंत्री सीधी बात करेंगे। लिहाजा सोमवार तक सभी...

लंबित मामलों को सलटाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 22 Sep 2018 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

डीसी डॉ. नेहा अरोड़ा ने शनिवार को बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सीधी बात में लंबित मामलों को सलटाने का निर्देश दिया। कहा कि अगले मंगलवार को मुख्यमंत्री सीधी बात करेंगे। लिहाजा सोमवार तक सभी 40 लंबित मामलों को निपटा दें। बताया गया कि एसी, सीओ बगोदर और सामाजिक सुरक्षा स्तर से चार-चार मामले लंबित हैं। डीएसडब्ल्यू और सीओ बिरनी का तीन-तीन मामला पेंडिंग हैं। बेरगी नदी पर बने पुल में रैयत टेकलाल महतो की गई बीस डीसमील जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का मामला एसी स्तर पर लंबित है। इसे डीसी ने फौरन सलटाने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी मुकुंद दास, एसी अशोक कुमार, सीएस डॉ. रामरेखा प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सह नोडल पदाधिकारी पंकज सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें