ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडयूथ मोबिलाईजेशन कैम्प में युवाओं का हुआ निबंधन

यूथ मोबिलाईजेशन कैम्प में युवाओं का हुआ निबंधन

पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जेएसएलपीएस के द्वारा यूथ मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन किया...

यूथ मोबिलाईजेशन कैम्प में युवाओं का हुआ निबंधन
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहWed, 28 Sep 2022 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जेएसएलपीएस के द्वारा यूथ मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में बड़ी संख्या में युवाओं ने निबंधन कराया। यूथ मोबिलाइजेशन कैम्प का उदघाटन मंगलवार को किया गया। कैंप में उपस्थित युवक युवतियों को स्वरोजगार से जुड़ने को लेकर प्रेरित किया गया। निबंधन व प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया। कैम्प में प्रखंड से 554 युवक युवतियां शामिल हुए। जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से 284 युवक युवतियों ने अपना निबंधन कराया। मौके पर पीरटांड़ बीडीओ, अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख समेत विभिन्न पंचायतों के उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने युवक युवतियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के डीएम आदित्य कुमार, बीपीएम सहित सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें