Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRadha Swami Wins GPL Season-4 Night Cricket Tournament in Giridih

जीपीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट पर राधा स्वामी का कब्जा

गिरिडीह में जीपीएल सीजन-4 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब राधा स्वामी ने जीता। फाइनल में, राधा स्वामी ने डूराप्लास्ट को चार विकेट से हराया। डूराप्लास्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए, जिसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 1 Oct 2024 09:13 PM
share Share

गिरिडीह। शहर के झंडा मैदान में जारी जीपीएल सीजन-4 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट पर राधा स्वामी ने कब्जा कर लिया। सोमवार की देर रात हुए फाइनल मुकाबले में राधा स्वामी ने डूराप्लास्ट को चार विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी कर डूराप्लास्ट ने 10 ओवर में 104 रन की पारी खेली। जिस जवाबी लक्ष्य को राधा स्वामी ने छह विकेट खोकर पूरा कर लिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैच की समाप्ति पर जीपीएल के चेयरमैन सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने विनर और रनर टीमों को खिताब से नवाजा। कहा कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें गांधी स्टील, द होटल रॉयल, सलूजा गोल्ड, टफकॉन स्टील, होटल निखर, डूराप्लास्ट, राधा स्वामी और सुपर नेस्ट भाग ली थी। इसमें राधा स्वामी ने द होटल रॉयल को और डूराप्लास्ट ने टफकॉन स्टील को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था। टूर्नामेंट की समाप्ति और राधा स्वामी की फाइनल मैच में जीत पर जमकर आतिशबाजी भी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें