पुलिस का कल जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
गिरिडीह में 22 जनवरी को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नागरिक इस कार्यक्रम में अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। जिन मामलों...

गिरिडीह। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रांची के आदेश पर आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण के लिए जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को होगा। जनसम्पर्क विभाग ने कहा कि उस दिन दोपहर 11 बजे जिले के नगर भवन, डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी कार्यालय परिसर, बगोदर सरिया अनुमंडल के औरा पंचायत भवन तथा खोरीमहुआ अनुमंडल के धनवार थाना परिसर में जनशिकायत सामाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नागरिक उपस्थित होकर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा एवं ऐसे मामले जिसका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा। उन्हें एक निर्धारित समय बताया जाएगा। उस निर्धारित समय के अन्दर प्राप्त शिकायत का निष्पादन किया जाएगा। विभाग ने जिलावासियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं को रखने की अपील की है। कहा कि इसके अतिरिक्त इस सूचना का आप अपने आस-पास, गांव-मोहल्ला एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर प्रचार-प्रसार करें। गिरिडीह पुलिस द्वारा निर्गत मोबाईल नं०- 9241891347 एवं ईमेल- jansikayat&giridih@jhpolice-gov-in पर गिरिडीह जिले की आम जनता अपनी शिकायत/ समस्याओं को साझा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।