दो विधायकों के बाद पहुंचे गिरिडीह सांसद
डुमरी के पारसनाथ स्टेशन पर कुरमी/कुड़मी के रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, और अन्य नेता शामिल हुए। नेताओं ने केंद्र सरकार पर जातिगत...

डुमरी। कुरमी/कुड़मी के पारसनाथ स्टेशन पर रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के समर्थन में गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो शामिल होने मौके पर पहुंचे। वे कुछ घण्टे तक वहां रहे। आंदोलन में शामिल होने सबसे पहले बगोदर विधायक नागेंद्र महतो पहुंचे और कहा कि कुड़मी जाति के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो स्टेशन पहुंचे। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी मांगें बहुत पुरानी है। लेकिन केंद्र सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इस दौरान डुमरी विधायक से वार्ता का प्रयास करने वाले पदाधिकारियों को कहा कि समाज के शीर्ष नेतृत्व का जो आदेश होगा उसी के अनुसार निर्णय किया जाएगा।
वहीं गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो स्टेशन पहुंचे। इस दौरान सांसद ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक चक्का जाम रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




