अनिल यादव की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
तिसरी के युवा अनिल यादव की हत्या के विरोध में यादव सेना ने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला। मुख्य मार्ग से तिसरी का भ्रमण करते हुए लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मार्च में शामिल लोगों...
तिसरी। तिसरी के युवा अनिल यादव की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को तिसरी में यादव सेना के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च तिसरी के गांधी चौक से निकाला गया जो तिसरी बाजार जाकर संपन्न हो गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग हाथ में जलते हुए कैंडल लेकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य मार्ग से तिसरी का भ्रमण किया। कैंडल मार्च में शामिल लोग अनिल यादव के अन्य हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करो, अनिल के हत्यारों को फांसी दो आदि नारे लगा रहे थे। मनोज यादव, सुनील यादव, नितेश यादव, राहुल कुमार, प्रेम अग्रवाल, रवींद्र यादव उर्फ रवि, विजय यादव, राजेंद्र यादव, अजय यादव, छोटू यादव, मनोज यादव, सुभाष यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।