Protest Erupts in Giridih Over Water Supply Issues पानी की समस्या पर बनियाडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग को किया जाम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsProtest Erupts in Giridih Over Water Supply Issues

पानी की समस्या पर बनियाडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग को किया जाम

गिरिडीह के योगीटांड़ के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से तंग आकर शनिवार को सड़क जाम किया। सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने जलापूर्ति की मांग की। लगभग डेढ़ माह से पानी की कमी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 29 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
पानी की समस्या पर बनियाडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग को किया जाम

गिरिडीह, प्रतिनिध। लगभग डेढ़ माह से पानी की समस्या झेल रहे योगीटांड़ के ग्रामीणों का सब्र शनिवार को टूट गया। योगीटांड़, सात नंबर व आसपास के ग्रामीण शनिवार को सड़क पर उतर गए और बनियाडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग को करीब एक घंटा तक जाम कर दिया। यहां महिलाएं, पुरुष और बच्चे डेगची, बाल्टी व गैलेन लेकर सीसीएल बनियाडीह के 7 नंबर स्थित चेकपोस्ट के पास सड़क पर बैठ गए। इस दौरान सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी की समस्या पर अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान सुचारु रुप से जलापूर्ति की मांग की। सड़क जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और जाम का कारण पूछा। इसके बाद पानी की समस्या पर सीसीएल के अधिकारियों से बात की। दो दिनों में जलापूर्ति शुरु कर देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

सीसीएल के सात नंबर चानक से होती है जलापूर्ति : बता दें कि योगीटांड़ के 7 नंबर चानक से सीसीएल द्वारा जलापूर्ति की जाती है। यहां से योगीटांड़, सीसीएल डीएवी कॉलोनी, 7 नंबर, कोलडीहा अंश की लगभग 5 हजार की आबादी को पानी मिलता है। लगभग डेढ़ माह पहले चानक में लगे मोटर पंप में खराबी आ गई। जिसके बाद से जलापूर्ति बंद है। इसके बाद से लोग भीषण ठंड में पानी ढ़ोते ढ़ोते बेदम हो गए। लोग सुबह उठकर पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं।

सात नंबर के आसपास नहीं है चापाकल : सड़क जाम करने के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि सात नंबर के आसपास लगभग 1 किमी तक कोई चापाकल भी नहीं है। लोग जोकटियाबाद मोड़ के समीप स्थित कुआं से पानी ढ़ोकर लाते हैं। काम धाम छोड़कर लोगों का समय पानी ढ़ोने में ही बीत जाता है। बताया कि ये समस्या कोई नई नहीं है। आए दिन इस तरह की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। लोगों ने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा पानी की समस्या पर अनदेखी की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।