Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPreparations in full swing for Lord Parshvanath s Moksha Kalyanak festival in Parasnath

पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू चढ़ाने को श्रद्धालुओं का जुटान शुरू

जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की मोक्ष कल्याणक महोत्सव की तैयारी पूरी, संस्थाओं में कमरे की अग्रिम बुकिंग से हो गई हॉउसफुल, तीर्थयात्रियों का जुटान शुरू, मधुबन मुख्य मार्ग सजाया, धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 8 Aug 2024 07:42 PM
share Share

पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की मोक्ष कल्याणक महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं का जुटान शुरू हो गया है। निर्वाण महोत्सव को लेकर जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। संस्थाओं में कमरे की अग्रिम बुकिंग के बाद हॉउसफुल में बोर्ड लग गए हैं। बतला दें कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकारों की निर्वाण भूमि सिद्ध क्षेत्र सम्मेदशिखर पारसनाथ में 23वें तीर्थंकर के मोक्षकल्याणक पर देश के विभिन्न प्रान्तों से तीर्थयात्रियों का जुटान हो रहा है। 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्षकल्याणक दिवस को मोक्षसप्तमी के रूप में मनाया जाता है। मोक्षसप्तमी के अवसर पर पारसनाथ स्थित स्वर्णभद्र टोंक पर विशेष पूजा अर्चना व निर्वाण लाडू चढ़ाने की बहुत पुरानी परंपरा है। मोक्षसप्तमी के दिन श्रद्धालु श्री जी को सिर पर विराजमान कर गाजे-बाजे के साथ स्वर्णभद्र टोंक जाते हैं। स्वर्णभद्र टोंक पर श्री जी का विशेष पूजा अर्चना अभिषेक महाआरती व निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है। इस दिन हजारों तीर्थयात्री पर्वत की वंदना कर निर्वाण लाडू चढ़ाएंगे। भगवान पार्श्वनाथ के मोक्षकल्याणक दिवस को लेकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। मधुबन मुख्य मार्ग को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है। तीर्थयात्रियों के स्वागत में जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं। विभिन्न संस्थाओं व मंदिरों में साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया है। मोक्षसप्तमी को लेकर भारी भीड़ जुटने की संभावना है। अभी से ही तीर्थयात्रियों का जुटान शुरू हो गया है। बाजार में रौनक बढ़ गई है। वहीं कमरे की अग्रिम बुकिंग के कारण संस्थाओं में हॉउसफुल की स्थिति बन गई है। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। पहाड़ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए पहाड़ के रास्ते चाय नास्ते की व्यवस्था के अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। संस्था द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा को लेकर लगातार गाइडलाइन जारी किया जा रहा है। मोक्षसप्तमी पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ जाम की स्थिति से निपटने के लिए वन वे सिस्टम पर भी विचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें