ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडबेंगाबाद में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बंद

बेंगाबाद में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बंद

बेंगाबाद प्रखंडवासी बिजली की समस्या से उबर नहीं पा रहे हैं। एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में भारी रोष...

बेंगाबाद में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बंद
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहFri, 08 Jun 2018 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बेंगाबाद प्रखंडवासी बिजली की समस्या से उबर नहीं पा रहे हैं। एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में भारी रोष है।

प्रतिदिन बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी व तकनीकी खराबी के कारण ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। विभाग बिजली देने का भरोसा देता है लेकिन उनकी कथनी और करनी में फर्क साफ दिखता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है। कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद यादव, देवचन्द्र यादव, प्रेमचंद राम, रेणूलाल चौरसिया आदि लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया है कि पावर सब स्टेशन के ऑपरेटर द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर कहा कि गुरुवार रात से लेकर सुबह नौ बजे तक बिजली दी गई। जबकि अन्य फीडरों में गुरुवार सुबह आठ बजे से लेकर शुक्रवार दिनभर बिजली बाधित रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें