Police Warns Fugitive Murder Accused to Surrender in Giridih Court फरार पांच आरोपियों के घरों में चिपकाए गए इश्तेहार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Warns Fugitive Murder Accused to Surrender in Giridih Court

फरार पांच आरोपियों के घरों में चिपकाए गए इश्तेहार

बेंगाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की अंतिम चेतावनी दी है। अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो पुलिस उनके घरों में कुर्की जब्ती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 27 Dec 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on
फरार पांच आरोपियों के घरों में चिपकाए गए इश्तेहार

बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों के घरों में बुधवार देर शाम इश्तेहार चिपका कर आरोपियों को गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की अंतिम चेतावनी दी है। बावजूद इसके अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करने पर आरोपियों के घरों में पुलिस कुर्की जब्ती करने की कार्रवाई करेगी। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 232/2023 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि फिटकोरिया पंचायत के धोबनी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। मारपीट की घटना में एक पक्ष से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। भुक्तभोगी पक्ष के कार्तिक दास द्वारा थाना में आवेदन देकर पंद्रह लोगों को नामजद किया गया था। इस मामले के आरोपी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया, लेकिन इस मामले में फरार चले रहे शेष पांच आरोपी अभियुक्त घटना के बाद से पुलिस की नजरों से फरार चल रहा है। इसमें रीतलाल दास, महेंद्र दास, प्रमेश्वर दास, अरूण दास, चितरंजन दास आदि शामिल हैं। कोर्ट के निर्देश पर इस मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई अशोक कुमार के अलावा एसआई रविंद्र कुमार सहित सदल बल फरार आरोपियों के घरों में इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।