Police Seize Three Trucks Loaded with Illegal Coal in Pahamba डीएसपी ने तीन कोयला लदा ट्रक पकड़ा, दो गिरफ्तार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Seize Three Trucks Loaded with Illegal Coal in Pahamba

डीएसपी ने तीन कोयला लदा ट्रक पकड़ा, दो गिरफ्तार

डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में पचम्बा पुलिस ने तीन ट्रकों को पकड़ा, जो अवैध कोयला लेकर बिहार जा रहे थे। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक ड्राइवर भागने में सफल रहा। ट्रकों में कुल 90 टन कोयला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
डीएसपी ने तीन कोयला लदा ट्रक पकड़ा, दो गिरफ्तार

पचम्बा, प्रतिनिधि। डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में पचम्बा पुलिस ने बिहार जा रहे कोयला लदे तीन ट्रक को पकड़ा है। ट्रक ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी कौशर अली ने पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के पास से तीन अवैध ट्रक को पकड़ा है। इस सिलसिले में चितरंजन सिंह बिहार जबकि कुलट खान बंगाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि ट्रक में अवैध कोयला बिहार ले जाया जा रहा था जिसकी भनक डीएसपी कौशर अली को हुई। डीएसपी खुद वहां पहुंचे और ट्रक को पकड़ा। इसी बीच पचम्बा थाना प्रभारी पहुंचे और दोनों को पकड़ कर थाना ले आया। बताया गया कि ट्रक में 90 टन कोयला बिहार जा रहा था। एक ट्रक ड्राइवर भागने में सफल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।