मवेशियों से लदा कंटेनर पकड़ा गया
डुमरी में, निमियाघाट पुलिस ने जीटी रोड पर एक कंटेनर पकड़ा जिसमें 53 मवेशी लदे हुए थे। चालक और अन्य लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने मृत मवेशियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जिंदा मवेशियों को गोशाला...

डुमरी। निमियाघाट पुलिस ने शनिवार सुबह जीटी रोड पर चरकी टोंगरी के समीप मवेशियों से लदा एक कंटेनर पकड़ा। इस दौरान कंटेनर का चालक, खलासी व धंधे से जुड़े लोग भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि जीटी रोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने संदेह पर धनबाद की ओर जा रहे एनएल 01 ए ई 7202 नंबर के कंटनेर को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक कंटनेर को भगाने लगा। गश्ती टीम कंटेनर का पीछा करने लगी। तभी चरकी टोंगरी के समीप कंटेनर का टायर फट गया। यह देख कंटेनर छोड़ कर चालक, खलासी और उसमें सवार अन्य लोग भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने जब कंटेनर की जांच की तो उसमें कुल 53 मवेशी जिसमें 30 गाय, 14 सांढ़, 5 बैल और 1 बाछी लदा मिला। वहीं 3 मवेशी मृत पाया गया। पुलिस ने बाद में सभी जिंदा मवेशियों को बरामद कर मधुबन गोशाला को सुपुर्द कर दिया। जबकि तीन मृत मवेशियों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने कंटेनर मालिक, चालक, खलासी और इस धंधे में लगे अज्ञात लोगों के खिलाफ मवेशियों की तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।