नाबालिग लड़की को भगानेवाला युवक धराया
बेंगाबाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। आरोपी युवक विशाल मंडल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह मामला पोक्सो एक्ट से संबंधित है। दोनों के बीच मोबाइल पर प्रेम संबंध बने...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। नाबालिग लड़की को लेकर फरार हुए युवक को बेंगाबाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गांडेय के ताराटांड़ थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है जबकि आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 41/2025 के धारा पोक्सो एक्ट से जुड़ा हुआ है। आरोपी युवक विशाल मंडल ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव का रहनेवाला है और नाबालिग लड़की बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह पंचायत के एक गांव की रहनेवाली है। बताया जाता है कि मोबाइल से दोनों के बीच कथित रुप से प्रेम हुआ और 14 मार्च की देर शाम युवक ताराटांड़ से बेंगाबाद पहुंचा और लड़की को लेकर फरार हो गया। काफी देर बाद भी नाबालिग लड़की के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। सुराग नहीं मिलने पर बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और 15 मार्च को पुलिस ने दोनों को ताराटांड़ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।