करमजोरा से वृद्ध महिला का शव बरामद
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा से पुलिस ने एक वृद्ध महिला का सड़ा गला शव बरामद किया है। मृतका की पहचान सूरज कोल्ह की पत्नी बुधनी देवी (58) के रूप में हुई। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और पिछले 5-6...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा से बुधवार शाम पुलिस ने सड़ा गला एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया है। झलकडीहा पंचायत के नईयाडीह गांव निवासी सूरज कोल्ह की 58 वर्षीया पत्नी बुधनी देवी के रुप में शव की पहचान की गई है। घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल करने पहुंचे एसआई रंधीर सिंह ने कहा कि वृद्धा मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। जहां तहां घूमती थी। पिछले पांच छह दिनों से वह भटक रही थी। इस बीच करमजोरा के पास खेत से सड़े गले हालत में वृद्धा के शव को देखा गया। हल्ला होने पर आसपास के लोग जमा हो गए और परिजनों ने उसकी पहचान की।
कहा कि वृद्धा की नैचुरल डैथ होने के कारण परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। इस सिलसिले मे परिजनों ने पुलिस को एक आवेदन भी दिया है। तब पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घटनास्थल से अपने गांव ले गए। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सहोदर मंडल भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




