ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगोलीकांड का खुलासा करने में पुलिस नाकाम

गोलीकांड का खुलासा करने में पुलिस नाकाम

बगोदर थाना के अटका में व्यवसायी गोलीकांड मामले का उद्भेदन करने में पुलिस अबतक नाकाम है। घटना के तीन दिन बाद भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि अपराधियों को चिन्हित करने एवं उनकी...

गोलीकांड का खुलासा करने में पुलिस नाकाम
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 18 Aug 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बगोदर थाना के अटका में व्यवसायी गोलीकांड मामले का उद्भेदन करने में पुलिस अबतक नाकाम है। घटना के तीन दिन बाद भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि अपराधियों को चिन्हित करने एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। बता दें कि बीते 15 अगस्त की रात बगोदर थाना क्षेत्र के अटका बाजार स्थित यमुना सोनार की दुकान प्रीति ज्वेलर्स में अपराधियों ने धावा बोलकर डकैती का प्रयास किया था। व्यवसायी के विरोध किए जाने पर उन्हें गोली मार दी गई थी। गोलीबारी मामले का उदभेदन अबतक पुलिस नहीं कर पाई है। इलाके में सक्रिय न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा क्रांतिकारी कमेटी ( एनएसपीएम) पर घटना को अंजाम देने का संदेह पुलिस को है। एनएसपीएम ने हाथ होने से इंकार कियाइधर पुलिस के संदेह को लेकर एनएसपीएम संगठन के उतरी छोटानागपुर के प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि अटका व्यवसायी गोलीकांड घटना में संगठन का कोई हाथ नहीं है। घटना में संगठन के उमेश पांडेय पर पुलिस के द्वारा संदेह जाहिर किया जा रहा है। कहा है कि पुलिस बेवजह इस संगठन पर शक कर रही है। यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है। बयान में कहा है कि एक साजिश के तहत संगठन को बदनाम करने के लिए बिचौलिया, दलाल और ठेकेदारों के द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। कहा है कि व्यवसायी गोलीकांड मामले का उद्भेदन का संगठन भी पक्षधर है। घटना को उद्भेदन कर व्यवसायी को इंसाफ दिए जाने की भी मांग की गई है। बयान में कहा है कि झूठे मुकदमे में पुलिस किसी को न फंसाए अन्यथा संगठन दोषियों को पकड़कर जनता के इच्छानुसार सजा देगी। विनोद कुमार महतो, एसडीपीओ ने बताया कि व्यवसायी गोलीकांड घटना में एनएसपीएम संगठन पर संदेह है। मगर अबतक किसी प्रकार का साक्ष्य पुलिस के पास नहीं है। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें