Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Complaint Filed Against Sub-Inspector in Giridih for Domestic Abuse

गिरिडीह में पदस्थापित दारोगा पर पत्नी ने कराई प्राथमिकी

गिरिडीह जिले में एक दारोगा के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पत्नी का कहना है कि उसके पति ने 16 दिसंबर को उसे गंभीर रूप से जख्मी किया। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 21 Jan 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
गिरिडीह में पदस्थापित दारोगा पर पत्नी ने कराई प्राथमिकी

गिरिडीह। गिरिडीह जिले में पदस्थापित एक दारोगा के विरूद्ध उसकी पत्नी की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। हालांकि दारोगा ने आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि यह मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का है और जल्द ही वे लोग मामले को आपस में सलटा लेगें। मारपीट व प्रताड़ित करने से संबंधित कोई बात नहीं है। पत्नी का कहना है कि 16 दिसंबर को उसके पति आवास आए और उसे गाली-गलौज व मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर नगर थाना के पुलिस अधिकारी आए और उसकी बिगड़ती हालत को देख उसे सदर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया और उसके बाद आवास में लाकर छोड़ दिया गया। 30 जुलाई 2024 को 10 बजे सुबह भी उसके पति द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी। उस दौरान भी पुलिस ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें