गिरिडीह में पदस्थापित दारोगा पर पत्नी ने कराई प्राथमिकी
गिरिडीह जिले में एक दारोगा के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पत्नी का कहना है कि उसके पति ने 16 दिसंबर को उसे गंभीर रूप से जख्मी किया। पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।...

गिरिडीह। गिरिडीह जिले में पदस्थापित एक दारोगा के विरूद्ध उसकी पत्नी की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। हालांकि दारोगा ने आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि यह मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का है और जल्द ही वे लोग मामले को आपस में सलटा लेगें। मारपीट व प्रताड़ित करने से संबंधित कोई बात नहीं है। पत्नी का कहना है कि 16 दिसंबर को उसके पति आवास आए और उसे गाली-गलौज व मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर नगर थाना के पुलिस अधिकारी आए और उसकी बिगड़ती हालत को देख उसे सदर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया और उसके बाद आवास में लाकर छोड़ दिया गया। 30 जुलाई 2024 को 10 बजे सुबह भी उसके पति द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी। उस दौरान भी पुलिस ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।