Police Arrest Two Suspects in Panchayat Clerk Vijay Kumar Bhadhani s Murder Case हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPolice Arrest Two Suspects in Panchayat Clerk Vijay Kumar Bhadhani s Murder Case

हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 25/20 में पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी बलदेव राय और मंगल राय हैं। विजय कुमार का अपहरण 23 अगस्त 2020 को हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 29 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 25/20 में पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी की हत्या मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी चिहरा थाना क्षेत्र के सिमराढ़ाब निवासी बलदेव राय एवं तेलियामारन गांव के मंगल राय बताए जा रहे हैं। भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में बता दें कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव निवासी सह इसी पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव विजय कुमार भदानी 23 अगस्त 2020 की देर शाम में जगसिमर से मिर्जागंज जाने के क्रम में बरमसिया गांव के पास से अपहरण हो गया था। मामले में पुलिस ने पंचायत सेवक का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 25/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। घटना के तीसरे दिन 26 अगस्त 2020 को गहन खोजबीन के बाद बरमसिया स्थित कालीपहाड़ी के पास पत्थर से कुचला हुआ उसका शव बरामद किया गया था। जांच पड़ताल व संदिग्ध लोगों की धर पकड़ के बाद पुलिस ने अंततः घटना का उदभेदन कर लिया था। जिसमें घटना में शामिल बरमसिया गांव की राधिका देवी, चरकापत्थल थाना अन्तर्गत विशनपुर गांव के राजू यादव, रमकु उर्फ रुपेश हांसदा, बरमोरिया थाना चरकापत्थल, बलदेव राय व श्रवण राय सिमराढाब, मंगल राय तेलियामरन, कुलदीप राय समेत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी। बताया कि घटना में एक आरोपी कुलदीप राय ने गिरिडीह कोर्ट मे आत्मसमर्पण किया था। चार आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें शनिवार को दोनों आरोपियों को उनके गांव के पास से गिरफ्तार कर सूचना जमुई जिले के चिहरा थाना पुलिस को दे दी गई। मौके पर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, एसआई नंदकुमार यादव समेत सैट के जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।