
ग्रामीणों के सहयोग से पांच पशु चोर गिरफ्तार
संक्षेप: गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लखनपुर गांव से 5 पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में गिरीडीह जेल भेजा गया है। ग्रामीणों की मदद...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल की अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार मध्य रात्रि में ग्रामीणों के सहयोग से लखनपुर गांव से 5 पशु चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार पशु चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में गिरीडीह जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर के लखनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय रिजवान अंसारी, हरियाणा राज्य के नुहू जिला के नुहू थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय उमरदीन, हरियाणा राज्य के ही अड़वर गांव के 32 वर्षीय आबिद हुसैन, अलावलपुर गांव के 21 वर्षीय मो लिकायत व बाजिदपुर गांव के 43 वर्षीय मो खुर्शीद शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, गांडेय व अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले कुछ दिनों से लगातार पशु की चोरी हो रही थी। पुलिस पशु चोरों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर एक सप्ताह पहले से ही लगातार रात्रि गश्ती कर पशु चोरों की धर पकड में लगी थी। इसी क्रम में बुधवार रात्रि लखनपुर के ग्रामीणों ने रात को कुछ अनजान लोगों को पशु चोरी की नियत से डिजायर कार से घूमते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ग्रामीण सभी चोरों को खदेड़ने लगे। चोर भागने के क्रम में गिरकर जख्मी हो गए। हालांकि तब तक पुलिस भी लखनपुर गांव पहुंच चुकी थी। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घेरकर सभी चोरों को पकड़ा गया। पुलिस सभी संदिग्ध लोगों को पकड़कर थाना ले आई । पूछताछ और जांच के क्रम में सभी संदिग्धों ने पशु चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने चोरों के पास से पशु चोरी में उपयोग होनेवाली सामग्री भी जब्त की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




