मवेशी लदा वैन दुर्घटनाग्रस्त, 5 मवेशी बरामद
बगोदर में मंगलवार को मवेशियों को लेकर बिहार से बंगाल जा रही एक पिकअप वैन जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वैन में लदे 5 मवेशियों को बरामद किया, जिसमें एक दुधारु...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 22 Jan 2025 03:29 AM

बगोदर। मवेशियों को लेकर बिहार से बंगाल जा रही पिकअप वैन जीटी रोड बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद गाड़ी को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बजरंग दल व विहिप के लोग भी मौके पर पहुंचे। बगोदर पुलिस को जानकारी हुई तब पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने वैन में लदे 5 मवेशियों को बरामद कर लिया है। इसमें एक दुधारु गाय व एक बछड़ा शामिल है। साथ ही वैन को जब्त कर लिया है। वैन में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।